इधर राहत बाकी
विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी में चल रहे एडमिशन में तो विद्यार्थियों को त्वरित राहत दे दी हैं। लेकिन, अभी एम.फिल. व पीएचडी में ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लिए जाने का नियम लागू है। हालांकि कुलपति ने इसमें भी जल्द शोध पाठ्यक्रमों में भी समीक्षा करवाई ने बात कही है।
फैक्ट फाइल
7150 सीटों पर एडमिशन हो रहे हैं यूजी में।
3500 सीटें हैं पीजी में।
27 हजार विद्यार्र्थी हैं विश्वविद्यालय में।