
Rajasthan University
uoradmission : राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में एडमिशन (admission) लेने वाले विद्यार्थियों को अब प्रवेश के समय ओरिजनल कागजात जमा नहीं करवाने होंगे। विश्वविद्यालय ने यूजी (UG) व पीजी (PG) में स्टूडेंट्स को राहत देते हुए यह निर्णय लिया है। इससे यूजी के करीब सात हजार और पीजी के साढ़े तीन हजार विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। इस वजह से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। राजस्थान विवि के कुलपति प्रोफेसर आर.के.कोठारी ने बताया कि विद्यार्थियों से अब ओरिजनल मार्कशीट (original marksheet) नहीं ली जाएगी। केवल माइग्रेशन सर्टिफिकेट (migration certificate) ही लिया जाएगा। किसी दूसरे संस्थान से आने पर यह सर्टिफिकेट जमा होता है। माइग्रेशन के अतिरिक्त विवि में कोई अन्य मूल दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। मार्कशीट व अन्य दस्तावेज एडमिशन के समय केवल देखकर सत्यापित किए जाएंगे। ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी जमा की जाएगी।
इधर राहत बाकी
विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी में चल रहे एडमिशन में तो विद्यार्थियों को त्वरित राहत दे दी हैं। लेकिन, अभी एम.फिल. व पीएचडी में ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लिए जाने का नियम लागू है। हालांकि कुलपति ने इसमें भी जल्द शोध पाठ्यक्रमों में भी समीक्षा करवाई ने बात कही है।
फैक्ट फाइल
7150 सीटों पर एडमिशन हो रहे हैं यूजी में।
3500 सीटें हैं पीजी में।
27 हजार विद्यार्र्थी हैं विश्वविद्यालय में।
Published on:
04 Jul 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
