अनलॉक 3 में कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेजों को 31 अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया गया है। कॉलेज, स्कूल के अलावा कोचिंग संस्थान भी 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार 31 अगस्त तक सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी मंडलियाँ करने की अनुमति नहीं होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 5 अगस्त 2020 से योगाभ्यास और व्यायामशालाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी किया जाएगा।