छात्रों के लिए खुशखबरी
University of Melbourne की बात करें तो मेलबर्न यूनिवर्सिटी भारत में अपना सेंटर खोलने वाला चौथा विदेशी सेंटर बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही दो प्रसिद्ध विश्वविद्यालय Deakin University और wollongong university गुजरात में सेंटर खोलने का फैसला कर चुकी है। University of Melbourne दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। भारत में इसके सेंटर खुलने से भारतीय छात्रों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Rajasthan News : राजस्थान की इन 5 स्कूलों में हो रहे घपले पर CBSE का बड़ा एक्शन, कहीं आपके बच्चों का स्कूल भी तो इस लिस्ट में नहीं?
नई शिक्षा निति के बाद विदेशी यूनिवर्सिटी का भारत में आने का दरवाजा खुल गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भी इस पर नजर बनाए हुए है। देश में परिसर खोलने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए UGC ने एक नई गाइडलाइन भी तैयार की है। जिसके मुताबिक इन विश्वविद्यालयों का संचालन किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों का पलायन रुकेगा और छात्र भारत में रहकर ही विदेशी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पढ़ पाएंगे।
UGC ने तैयार किया गाइडलाइन
नई शिक्षा निति के बाद विदेशी यूनिवर्सिटी का भारत में आने का दरवाजा खुल गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भी इस पर नजर बनाए हुए है। देश में परिसर खोलने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए UGC ने एक नई गाइडलाइन भी तैयार की है। जिसके मुताबिक इन विश्वविद्यालयों का संचालन किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों का पलायन रुकेगा और छात्र भारत में रहकर ही विदेशी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पढ़ पाएंगे।