scriptछात्रों के लिए खुशखबरी : अब दिल्ली में रहकर कर सकते हैं विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई, ये प्रसिद्ध विश्वविद्यालय खोल रहा सेंटर | University of Melbourne will open its centre in delhi ugc make guideline for foreign universities | Patrika News
शिक्षा

छात्रों के लिए खुशखबरी : अब दिल्ली में रहकर कर सकते हैं विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई, ये प्रसिद्ध विश्वविद्यालय खोल रहा सेंटर

छात्रों के लिए खुशखबरी : University of Melbourne की बात करें तो मेलबर्न यूनिवर्सिटी भारत में अपना सेंटर खोलने वाला चौथा विदेशी सेंटर बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही दो प्रसिद्ध विश्वविद्यालय Deakin University और wollongong university…

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 01:00 pm

Anurag Animesh

छात्रों के लिए खुशखबरी : विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए दरवाजा खुलने के बाद दुनिया के कई शीर्ष विश्वविद्यालय भारत में अपना सेंटर खोल रहे हैं। जिससे भारतीय छात्रों को बहुत फायदा होने जा रहा है। विदेशी विश्वविद्यालयों की अच्छी पढ़ाई अब छात्र अपने देश में रहकर ही पढ़ सकेंगे। इंग्लैंड के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय ने पहले अपना एक सेंटर भारत में खोलने का फैसला किया था। अब ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध मेलबर्न विश्वविद्यालय ने भी भारत में अपना एक सेंटर खोलने का फैसला किया है।

छात्रों के लिए खुशखबरी


University of Melbourne की बात करें तो मेलबर्न यूनिवर्सिटी भारत में अपना सेंटर खोलने वाला चौथा विदेशी सेंटर बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही दो प्रसिद्ध विश्वविद्यालय Deakin University और wollongong university गुजरात में सेंटर खोलने का फैसला कर चुकी है। University of Melbourne दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। भारत में इसके सेंटर खुलने से भारतीय छात्रों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Rajasthan News : राजस्थान की इन 5 स्कूलों में हो रहे घपले पर CBSE का बड़ा एक्शन, कहीं आपके बच्चों का स्कूल भी तो इस लिस्ट में नहीं?

UGC ने तैयार किया गाइडलाइन


नई शिक्षा निति के बाद विदेशी यूनिवर्सिटी का भारत में आने का दरवाजा खुल गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भी इस पर नजर बनाए हुए है। देश में परिसर खोलने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए UGC ने एक नई गाइडलाइन भी तैयार की है। जिसके मुताबिक इन विश्वविद्यालयों का संचालन किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों का पलायन रुकेगा और छात्र भारत में रहकर ही विदेशी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पढ़ पाएंगे।

Hindi News/ Education News / छात्रों के लिए खुशखबरी : अब दिल्ली में रहकर कर सकते हैं विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई, ये प्रसिद्ध विश्वविद्यालय खोल रहा सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो