scriptUKBSE UTET Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे किए घोषित, यूटीईटी स्कोर यहां से करें डाउनलोड | UKBSE UTET Result 2021 declared, Here's How To Check | Patrika News
शिक्षा

UKBSE UTET Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे किए घोषित, यूटीईटी स्कोर यहां से करें डाउनलोड

UTET Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट uk.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं ।

May 01, 2021 / 09:37 am

Deovrat Singh

appsc results

UTET Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट uk.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। UTET 2021 परीक्षा का आयोजन 24 मार्च, 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने परिणाम उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट ukbse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Click Here For Check UTET 2021 Result

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा कक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक के शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। उन शिक्षकों के लिए पहला पेपर प्राथमिक स्तर का जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए, जबकि दूसरा न्यूटर्ड पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित हुआ था। कक्षा 6 से 8. तक के लिए केवल 25.8 6% उम्मीदवारों ने सफलता पाई है, जबकि कुल उम्मीदवारों में केवल 18.45 ने दूसरे पेपर में क्वालीफाई हुए हैं।

यह भी पढ़ें

इंडियन नेवी में 2500 पदों पर भर्ती के लिए बढ़ी एप्लिकेशन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

UTET 2021 के लिए पहली परीक्षा में 42817 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया जिसमें 39309 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरे UTET पेपर 2021 के लिए भी कुल 42570 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जबकि केवल 39180 उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें

भेल में निकली स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 39309 व यूटीईटी द्वितीय में 39180 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से प्रथम में 10166 व द्वितीय में 7230 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश : 25.86 व 18.45 रहा। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का अंकपत्र व उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र डाक द्वारा उन्हें जल्द ही भेजा जाएगा।

Web Title: UKBSE UTET Result 2021 declared, Here’s How To Check

Hindi News / Education News / UKBSE UTET Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे किए घोषित, यूटीईटी स्कोर यहां से करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो