शिक्षा

2 लाख रुपये प्रति महीना कमाना है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, नोट कर लें अंतिम तारीख

UIDAI Bharti 2024: यूआईडीएआई ने भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां देखें डिटेल्स-

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 09:36 am

Shambhavi Shivani

UIDAI Bharti 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में भर्ती निकली है। ये उन युवाओं के लिए अच्छा मौका हो सकता है जो काम की तलाश में हैं। यूआईडीएआई ने अपने हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
यूआईडीएआई की इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है। इस भर्ती के तहत Aadhaar में ऑफिसर के पदों पर बहाली की जाने वाली है।  
यह भी पढ़ें

बहुत कम फीस में IGNOU से हासिल करें PhD की डिग्री 

यहां देखें अन्य डिटेल्स (UIDAI Bharti 2024)

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (वित्त) की डिग्री होनी चाहिए या फिर एसएएस/समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो। साथ ही कम से कम 5 वर्ष की सरकारी सेवा में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

नवंबर महीने की इस तारीख तक भरे जाएंगे FMGE परीक्षा के लिए फॉर्म, नोट कर लें डिटेल्स

सैलरी 

  • डिप्टी डायरेक्टर: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रति महीने (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार)
  • सीनियर अकाउंट ऑफिसर: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति महीने (लेवल-10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार)

इस पते पर भेजना है फॉर्म

इच्छुक उम्मीदवार यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-
निदेशक (मानव संसाधन),
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई),
क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक,
स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मातृवनम के पास,
अमीरपेट, हैदराबाद-500038

Hindi News / Education News / 2 लाख रुपये प्रति महीना कमाना है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, नोट कर लें अंतिम तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.