UGC : अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट बनेंगे प्रोफेसर
UGC के नियम के मुताबिक प्रोफेसर्स ऑफ प्रैक्टिस (POP) in colleges and university category के तहत फैकल्टी मेंबर्स (POP) के रूप में चुना जा सकता है। अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट जैसे मीडिया, साहित्य, उद्यमिता, सामाजिक विज्ञान, सशस्त्र बलों, इंजीनियरिंग, साइंस, सिविल सेवा के एक्सपर्ट भी प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। बस शर्त ये हैं कि आपको अपने काम के क्षेत्र का भरपूर ज्ञान हो और आपने कम से कम 15 साल अपने क्षेत्र में काम किया हो। हालांकि POP का आईडिया नया नहीं है। दुनिया के कई देशों में यह मॉडल पहले से लागू है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान में यह मॉडल लागू है। इसके अलावा एसओएएस यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में भी POP मॉडल के तहत प्रोफेसर की भर्ती हो रही है। भारत में भी कई उच्च शिक्षण संस्थान में यह व्यवस्था पहले से लागू है।
यह खबर भी पढ़ें :- Engineers Day 2024 : कौन थे “कर्नाटक के भगीरथ” कहे जाने वाले सर विश्वेश्वरैया, जिनके जन्मदिन पर मनाया जाता है “इंजीनियर्स डे”