कॉलेज या यूनिवर्सिटी लेवल पर ऐसे लागू होगा क्रेडिट सिस्टम
बता दें कि देश में 2020 में नई शिक्षा नीति लाई गई थी। जिसके तहत स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में कई परिवर्तन होंगे। चार साल के ग्रेजुएशन में यानी कि मल्टीपल आधारित एग्जिट सिस्टम में 4.5, 5.0, 5.5, और 6.0 क्रेडिट शामिल रहेंगे। पीएचडी में सबसे अधिक 8 क्रेडिट होंगे। हालांकि, वेद और पुराणों का क्रेडिट कैसे तय होगा इसको लेकर स्थति अभी साफ़ नहीं है।
DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG और PG एडमिशन के लिए दो नए पोर्टल होंगे लॉन्च
कब लागू होगा ?
आपको बता दें कि नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (national credit framework) में 12वीं में सेमेस्टर आधार परीक्षा का सुझाव दिया गया है। 10वीं में 6 की बजाय 8 विषयों को पास करना अनिवार्य किया जा सकता है। NCRF के ड्राफ्ट को मंजूरी मिलते ही इसे 2023-24 यानि कि नए सत्र से लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (national credit framework) में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों को क्रेडिट प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।