क्या है नेट परीक्षा? (UGC NET Kya Hai)
नेट का फुल फॉर्म है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) और जेआरएफ मतलब जूनियर रिसर्च फेलोशिप। यूजीसी नेट, जेआरएफ परीक्षा प्राइवेट व सरकारी नौकरी और विविध करियर ऑप्शंस का गेटवे कहलाता है। यूजीसी द्वारा नेट जेआरएफ परीक्षा की रूपरेखा तैयार की जाती है। वहीं इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है। यह भी पढ़ें
यूट्यूब के आगे नौकरी भी है फेल!…इस युवक ने सोशल मीडिया के दम पर चमकाई अपनी किस्मत
कौन लोग देते हैं यूजीसी नेट (UGC NET Kon Deta Hai)
यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) देना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर्स (PG) की डिग्री होनी चाहिए। पीजी के अंतिम साल में भी आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा के लिए कोई तय उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) नहीं है। आप किसी भी उम्र तक नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 31 वर्ष (अनारक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। यह भी पढ़ें
UPSC की परीक्षा अच्छी नहीं गई, पिता ने बेटे को जमकर कोसा, चैट हो गया वायरल, यूजर्स ने कही ये बातें
कैसा होता है यूजीसी नेट का पेपर पैटर्न (UGC NET Paper Pattern)
यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं, पेपर-1 और पेपर-2। इन दोनों का ही सिलेबस अलग है। सिलेबस संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। परीक्षा का पैटर्न नीचे देखें।- यूजीसी नेट प्रश्न पत्र सिर्फ 2 भाषाओं में मिलता है, अंग्रेजी और हिंदी
- यूजीसी नेट पेपर 1 और पेपर 2, दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं
- यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 3 घंटे मिलते हैं और पेपर कुल 300 अंकों के होते हैं
- यूजीसी नेट पेपर 1 में 100 मार्क्स के 50 सवाल और पेपर 2 में 200 मार्क्स के 100 सवाल पूछे जाते हैं
- दोनों प्रश्नपत्रों में हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट को 2 अंक दिए जाते हैं
- गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती