शिक्षा

UGC NET का सिटी स्लिप जारी, इस तरह करें डाउनलोड 

UGC NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 दिसंबर 2024 को UGC NET परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। ऐसे देखें-

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 10:16 am

Shambhavi Shivani

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 दिसंबर 2024 को UGC NET परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड 

सिटी इंटिमेशन स्लिप की मदद से कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र किन शहरों में निर्धारित किया गया है, ये जान पाएंगे। हालांकि, अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें
 

कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी? इस IPS ने बताए 3 टिप्स

कब होगी परीक्षा? 

एनटीए द्वारा UGC NET परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा, सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम की शिफ्ट का आयोजन 3:00 बजे से शुरू होकर 6:00 बजे तक होगा। 
यह भी पढ़ें
 

इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, Odisha Police ने जारी की जूनियर क्लर्क परीक्षा की आंसर-की

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (UGC NET City Slip Download)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर सिटी इंटिमेशन स्लिप पर क्लिक करें 
  • एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • अब सिटी स्लिप आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड कर लें 

NTA ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

मालूम हो कि 85 विभिन्न विषयों के लिए UGC NET परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पदों पर चयन होगा। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कार्स में भी दाखिला लिया जाएगा। अगर किसी छात्र को सिटी स्लिप डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो वे NTA द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर है – 011-40759000। वहीं ईमेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है, जिसका पता है ugcnet@nta.ac.in

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UGC NET का सिटी स्लिप जारी, इस तरह करें डाउनलोड 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.