scriptIGNOU, NEET PG और UGC NET सहित कई परीक्षाओं की आवेदन की तिथि एक महीने आगे बढ़ी, पढ़ें पूरी डिटेल्स | UGC NET And NEET PG Application last date extended | Patrika News
शिक्षा

IGNOU, NEET PG और UGC NET सहित कई परीक्षाओं की आवेदन की तिथि एक महीने आगे बढ़ी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों को राहत…

Mar 30, 2020 / 05:35 pm

Deovrat Singh

NTA

NTA

Education News: कोरोनावायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर दी है। उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों को राहत देने वाली जानकारी दी है।
https://twitter.com/DG_NTA?ref_src=twsrc%5Etfw
पहला ट्वीट
सोमवार, 30 मार्च 2020 को केंद्रीय मंत्री निशंक ने परीक्षाओं के संबंध लगातार दो ट्वीट्स किए। इनमें से एक में उन्होंने ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस के बारे में बात की है। लिखा है कि ‘मैंने एनटीए के महानिदेशक को सलाह दी है कि वे ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की समय सीमा एक महीने तक बढ़ा दें। परीक्षा की तारीखों का एलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।’
https://twitter.com/DG_NTA?ref_src=twsrc%5Etfw

दूसरा ट्वीट
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में निशंक ने कई परीक्षाओं की बात की है। इसमें आईसीएआर परीक्षा (ICAR Exam), जवाहरलाल नेहरू विवि प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020), यूजीसी नेट (UGC NET July 2020), सीएसआईआर नेट (CSIR NET 2020), एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE), इग्नू पीएचडी (IGNOU PhD) और प्रबंधन के कोर्सेज के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं (OPENMAT 2020) की चर्चा की है। ये सभी परीक्षाएं एनटीए द्वारा आयोजित की जाती हैं।


मंत्री नेपरीक्षाएं आयोजित करने वाली संस्था एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी को जरूरी सलाह दी है। और कहा है कि एनटीए इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तारीख एक महीने आगे बढ़ा दे।

ऐसे लाखों अभ्यर्थियों को राहत होगी जो लॉकडाउन के कारण जरूरी संसाधनों के अभाव में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के इन ट्वीट्स के बाद एनटीए जरूरी बदलाव कर सकता है। लॉकडाउन की स्थिति में बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास जरुरी साधन नहीं है और ईमित्र जैसी सुविधाएँ भी बंद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव संबंधित सभी जरुरी डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट जरूर देखते रहें।

Hindi News / Education News / IGNOU, NEET PG और UGC NET सहित कई परीक्षाओं की आवेदन की तिथि एक महीने आगे बढ़ी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो