शिक्षा

UGC NET 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे देखें

UGC NET Admit Card Release: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 और 16 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 02:37 pm

Shambhavi Shivani

UGC NET Admit Card Release: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 और 16 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी से आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी को निर्धारित है। एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इससे पहले 10 जनवरी तक के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वहीं अब 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए। नेट परीक्षा का आयोजन 85 विषयों के लिए सीबीटी मोड में किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

SBI ने 600 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तारीख है नजदीक, जल्दी करें आवेदन 

19 नवंबर से जारी है आवेदन प्रक्रिया

देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार के साथ एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए इस पात्रता परीक्षा को पास करना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर से शुरू कर दिए गए थे। वहीं आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 को खत्म की गई जबकि शुल्क भुगतान करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12 दिसंबर 2024 तक का समय था। 
यह भी पढ़ें
 

क्या शादीशुदा महिलाएं बन सकती हैं Air Hostess, जानें नियम

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UGC NET 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.