UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था। वहीं अगले दिन ही परीक्षा रद्द कर दी गई। ऐसे में 9 लाख छात्रों को बेसब्री से री-एग्जाम का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि यूजीसी नेट री-एग्जाम कब होगा।
कब होगा री-एग्जाम
एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर सकता है। एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे। ऐसे छात्र जिन्होंने 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.nic.in यह भी पढ़ें
गर्मी से बच्चे हैं बेहाल!…जानिए राजस्थान के अलावा किन-किन राज्यों में बढ़ाई जाएंगी छुट्टियां
पेपर लीक होने के कारण ही यूजीसी नेट परीक्षा रद्द की गई। यूजीसी ने इस बार में खुद जानकारी दी। वहीं शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर क्राइम कोऑर्डिनशन सेंटर ने उन्हें सूचना दी कि शायद शिक्षा की पवित्रता के साथ समझौता किया गया है और जब ये सामने आया कि गड़बड़ियां हुई हैं तो परीक्षा रद्द कर दी गई। यह भी पढ़ें- न चोरी न स्कैम…कुछ न काम आ सका, रात भर आंसर रटने के बाद भी आए इतने कम अंक