शिक्षा

UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई

UGC NET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 10 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। जो भी उम्मीदवार…

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 12:46 pm

Anurag Animesh

UGC NET 2024

UGC NET Dec 2024 : UGC NET परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह अपडेट हैं कि आज यानी 10 दिसंबर 2024 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 10 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर को शुरू हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

UGC NET Exam: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट UGC NET December 2024 ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।


जरुरी डिटेल के साथ आवेदन फॉर्म भर दें।


फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।


आवेदन फॉर्म भरने के बाद भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड करके रख लें।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट

UGC NET 2024: ये रहेगा परीक्षा का पैटर्न


UGC NET Exam की बात करें तो इस परीक्षा में कुल दो पेपर होंग। पेपर-1 और पेपर-2 होगा। यह परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा में दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे। 300 अंक के इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। UGC NET December 2024 का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। आवेदन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो 12 और 13 दिसंबर तक खुली रहेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC 70th CCE Exam 2024: नहीं बदली जाएगी 70वीं सीसीई परीक्षा की तारीख, जारी किया गया नोटिस

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.