शिक्षा

UGC: एक अगस्त से होंगे कॉलेजों के प्रथम वर्ष में एडमिशन

UGC ने 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए दिशा निर्देश जारी किए

Apr 30, 2020 / 07:26 am

सुनील शर्मा

UGC

लॉक डाउन से प्रभावित हुए उच्च शिक्षा के शैक्षिक सत्र और परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होगी, जबकि प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया एक अगस्त से आरंभ होकर 31 अगस्त 2020 तक चलेगी। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षां जुलाई में होंगी। पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए हफ्ते में 6 दिन की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब परीक्षाएं जनवरी में होंगी। वहीं गर्मियों की छुट्टियां एक से तीस जुलाई तक होंगी। इसके बाद 2 अगस्त से नया सत्र होगा।

परीक्षाएं तीन घंटे की जगह दो घंटे
यूजीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं को तीन घंटे की जगह दो घंटे की आयोजित कर सकते हैं। अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य नहीं होती है तो विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत ग्रेड आंतरिक मूल्यांकन और 50 फीसदी ग्रेड पिछले सेमेस्टर के प्रदर्शन के आधार पर दिए जा सकते हैं।

Hindi News / Education News / UGC: एक अगस्त से होंगे कॉलेजों के प्रथम वर्ष में एडमिशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.