यह भी पढ़ें
International Yoga Day: सीएम खट्टर बोले – हरियाणा में कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रमों का हिस्सा होगा योग
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य शिक्षा मंत्री ने बताया कि TS LAWCET एग्जाम 23 अगस्त जबकि TS POLYCET 17 जुलाई को आयोजित होगा। मंत्री ने कहा कि इन परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। बता दें कि इन प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को राज्य में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा का आयोजन TS EAMCET की ओर से राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा किए जाते हैं। TS EAMCET आवेदन विंडो कुछ देर बाद हो जाएगी बंद TS EAMCET काउंसिल ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ताजा अपडेट और डिटेल जानकारी के लए नियमित रूप से TSCHE की आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in चेक करते रहें। टीएस ईएएमसीईटी के लिए आवेदन विंडो आज बंद हो जाएगी। वहीं TSLAWCET/TSPGLCET 2021 के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें