scriptअब दुनिया की ये Top University भारत में खोलेगी अपना सेंटर, दाखिले के लिए लग जाएगी होड़ | top university of the world Johns Hopkins University will open its centre in India | Patrika News
शिक्षा

अब दुनिया की ये Top University भारत में खोलेगी अपना सेंटर, दाखिले के लिए लग जाएगी होड़

Johns Hopkins University: जॉन्स हॉकिंस यूनिवर्सिटी अमेरिका की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। यह मेरीलैंड राज्य के बाल्टीमोड में स्थित एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 03:01 pm

Anurag Animesh

Johns Hopkins University

University

Johns Hopkins University: दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी का भारत में आकर सेंटर खोलने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में अब अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी (JHU) का नाम भी शामिल हो गया है। यह अमेरिकी यूनिवर्सिटी जल्द ही भारत में अपना कैंपस खोल सकती है। इस सिलसिले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस चर्चा में Johns Hopkins University का एक कैंपस भारत में खोलना पर चर्चा की गई।
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव में प्रदूषण के कारण कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

Top University: टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शुमार है JHU


जॉन्स हॉकिंस यूनिवर्सिटी अमेरिका की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। यह मेरीलैंड राज्य के बाल्टीमोड में स्थित एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की गिनती दुनिया की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में होती है। QS World University रैंकिंग 2025 में इस यूनिवर्सिटी को 32वां स्थान हासिल हुआ है। यह यूनिवर्सिटी दुनिया के छात्रों के लिए पढ़ाई का एक प्रतिष्ठित केंद्र है। इस यूनिवर्सिटी में मेडिकल के साथ ही MBA, इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कई कोर्सों की पढ़ाई होती है।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, जानें टाइम टेबल

Johns Hopkins University: शिक्षा मंत्री मुलाकात


शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से 12 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष रोनाल्ड के डेनियल की अध्यक्षता में मुलाकात की। इस मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा की गई। खासकर चर्चा का मुख्य विषय प्राइवेट यूनिवर्सिटी JHU और भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच रिसर्च और अकादमिक के क्षेत्र में गठजोड़ को और मजबूत करना था।

Hindi News / Education News / अब दुनिया की ये Top University भारत में खोलेगी अपना सेंटर, दाखिले के लिए लग जाएगी होड़

ट्रेंडिंग वीडियो