शिक्षा

Top 5 Boarding School In india : इनकी फीस जान चौंक जाएंगे आप, संजय दत्त सहित कई बड़े चेहरों ने की है पढ़ाई

Top 5 Boarding School In india : भारत में कई ऐसे Boarding School हैं जो बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ, खेल-कूद, मनोरंजन सभी का ध्यान रखते हैं। Boarding School ऐसे स्कूल को कहते हैं जहां पढ़ाई के साथ-साथ, बच्चों के रहने की भी व्यवस्था होती है। आम भाषा में इसे…

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 08:22 pm

Anurag Animesh

Top 5 Boarding School In india : भारत में बच्चों के अभिवावकों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की होती है कि वो अपने बच्चे का किस स्कूल में दाखिला करवाएं। सभी अभिवावकों यह चाहते हैं कि उनके बच्चे का दाखिला किसी ऐसे स्कूल में हो जाएं, जहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
भारत में कई ऐसे Boarding School हैं जो बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ, खेल-कूद, मनोरंजन सभी का ध्यान रखते हैं। Boarding School ऐसे स्कूल को कहते हैं जहां पढ़ाई के साथ-साथ, बच्चों के रहने की भी व्यवस्था होती है। आम भाषा में इसे हॉस्टल वाली स्कूल भी कहते हैं। हमारे देश में कई Boarding School हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्कूल हैं, जो अपनी सुविधा और पढ़ाई के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। जहां देश के बड़े अभिनेता, राजनेता, व्यापारियों के बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों का फीस भी लाखों में होता है।
यह खबर भी पढ़ें :- Job Tips : इन कोर्सों को करके पा सकते हैं Google, Microsoft जैसी बड़ी IT कंपनियों में नौकरी, विदेश जाने का भी मिल सकता है मौका

Top 5 Boarding School In india

लॉरेंस स्कूल, सनावर- हिमाचल प्रदेश में स्थित लॉरेंस स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इस स्कूल का नाम पूरी दुनिया में है। यह स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है। संजय दत्त, उमर अब्दुल्ला, मेनका गांधी, प्रीति जिंटा जैसे मशहूर चेहरे लॉरेंस स्कूल के छात्र रहे हैं। इस स्कूल में नए एडमिशन की फीस 1305900 है। यहां हर महीने की फीस 63284 रुपये है। इस फीस में हॉस्टल की फीस भी जुड़ी हुई है।
Doon School- भारत के Best Boarding School में Doon school का नाम दूसरे स्थान पर आता है। Doon school एक बॉयज स्कूल है। इस स्कूल की स्थापना साल 1935 में हुई थी। इस स्कूल में राजीव गांधी, राहुल गांधी, करण थापर, प्रणय रॉय, जैसे राजनीति और मीडिया के बड़े चेहरों ने पढ़ाई की है। इस स्कूल की फीस की बात करें तो भारत के छात्रों के लिए Annaul Fees 1,120,000 रुपये और International Students के लिए 1,400,000 रुपये फीस है। यह स्कूल देहरादून में स्थित है।
Montfort School – ये तमिलनाडु में स्थित एक को-एड स्कूल है। मतलब इस स्कूल में लड़कें और लड़कियों दोनों को ही शिक्षा दी जाती है। इस स्कूल में तीसरी से सातवीं क्लास तक की पढ़ाई होती है। नागेश कुकनूर, शशि थरूर, रोजर बिन्नी जैसे अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गजों ने इस स्कूल से पढ़ाई की है। यहां की सालाना फीस 51000 रुपये है।
Bishop Cotton School, Shimla- Bishop Cotton School एक बॉयज स्कूल है। देश की नामचीन हश्तियों ने इस स्कूल से पढ़ाई की है। यह स्कूल देश की टॉप Boarding School में से एक है। Bishop Cotton School में 3 कक्षा से लेकर 10 कक्षा तक की कुल फीस 10,30,000 रुपये है।
Mayo College Ajmer – Mayo College लड़कों का सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल है। इस स्कूल में भारतीय शाही परिवारों के बच्चे अधिक संख्या में पढ़ते हैं। इस स्कूल की फीस सालाना 766500 है। इसके अलावा और भी कई फीस है, जो छात्रों को देनी होती है। देश के टॉप Boarding School में इस स्कूल का भी नाम शामिल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Top 5 Boarding School In india : इनकी फीस जान चौंक जाएंगे आप, संजय दत्त सहित कई बड़े चेहरों ने की है पढ़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.