दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के तहत जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनका वैरिफिकेशन 23 सितंबर तक किया जाएगा। इस दिन 4.59 बजे के पहले ये काम हो जाएगा। कॉलेज चुनने वाले कैंडिडेट्स को 24 सितंबर तक फीस जमा करना होगा। 24 सितंबर को शाम 5 बजे से पहले फीस जमा कर दें।
यह भी पढ़ें
MBA करने का आखिरी मौका कहीं हाथ से न निकल जाए, CAT Exam के लिए कल तक कर दें आवेदन
सीट विदड्रॉ करने का ऑप्शन नहीं (DU Admission)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉट राउंड के कैंडिडेट्स के पास सीट विदड्रॉ करने अपग्रेड करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कैंडिडेट्स एक बार स्पॉट राउंड एडमिशन का सेलेक्शन कर लेंगे तो उनका डैशबोर्ड फ्रीज हो जाएगा। ऐसे में जो सीट एक बार स्पॉट राउंड में मिल जाएगी, वो फाइनल होगी। उसे स्पॉट राउंड के आगे के चरणों में अपग्रेड नहीं किया जा सकता। यह भी पढ़ें
क्या आपके पास भी है ये योग्यता? बन सकते हैं ISRO में साइंटिस्ट
कैसे चुनें स्पॉट राउंड का ऑप्शन (DU Admission Counselling)
कैंडिडेट्स डैशबोर्ड पर जाकर ‘स्पॉट एडमिशन’ नाम का आप्शन चुनें इसके बाद वे स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं ऑप्शन चुनना कैंडिडेट्स की कैटेगरी पर निर्भर करता है कैंडिडेट्स उन्हीं प्रोग्राम और कॉलेज कांबिनेशंस को चुन पाएंगे, जिनमें सीटें खाली हैं