Facebook ने अमरीका में मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम – कोड एफडब्ल्यूडीटीओ की शुरुआत की है, ताकि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखनेवाले विद्यार्थियों, खासतौर से छात्राओं की संख्या बढ़ाई जा सके।
•Sep 27, 2018 / 04:06 pm•
जमील खान
Facebook ने अमरीका में मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम – कोड एफडब्ल्यूडीटीओ की शुरुआत की है, ताकि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखनेवाले विद्यार्थियों, खासतौर से छात्राओं की संख्या बढ़ाई जा सके। फेसबुक में शिक्षा साझेदारी के निदेशक लौरिन ऑगबेची ने मंगलवार को एक बयान में कहा, हम कई पहलों पर काम कर रहे हैं, जैसे कोड एफडब्ल्यूडी, ताकि विविध प्रतिभाएं कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकें, ताकि अगली पीढ़ी के टेक इनोवेटर्स भविष्य का निर्माण कर सकें, जो हम सब के लिए लाभकारी हो।
Hindi News / Education News / फेसबुक ने स्टुडेंट्स के कोडिंग कौशल में सुधार के लिए प्रोग्राम लांच किया