शिक्षा

TNDTE Tamil Nadu Diploma Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

TNDTE Tamil Nadu Diploma Result 2020 : तमिल नाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय (Tamil Nadu Directorate of Technical Education) (TNDTE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीएनडीटीई तमिल नाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020 (TNDTE Tamil Nadu Diploma Result 2020) घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार पॉलिटेक्निक परीक्षा (1, 2, 3 साल) में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Aug 30, 2020 / 03:26 pm

जमील खान

TNDTE Tamil Nadu Diploma Result 2020 : तमिल नाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय (Tamil Nadu Directorate of Technical Education) (TNDTE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीएनडीटीई तमिल नाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020 (TNDTE Tamil Nadu Diploma Result 2020) घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार पॉलिटेक्निक परीक्षा (1, 2, 3 साल) में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Jamia Hamdard Admission 2020 : आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि बढ़ी

इस बीच, पॉलीटेक्निक रिजल्ट के अलावा, टाइपराटिंग (अंग्रेजी और तमिल) और लेखा परीक्षा के परिणाम भी जारी किए गए। परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी। 1 लाख 98 हजार 785 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1 लाख 22 हजार 340 उम्मीदवार पास हुए हैं। पास प्रतिशत 61.5 रही।

Tamil Nadu Polytechnic Result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर result link पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Hindi News / Education News / TNDTE Tamil Nadu Diploma Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.