इस बीच, पॉलीटेक्निक रिजल्ट के अलावा, टाइपराटिंग (अंग्रेजी और तमिल) और लेखा परीक्षा के परिणाम भी जारी किए गए। परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी। 1 लाख 98 हजार 785 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1 लाख 22 हजार 340 उम्मीदवार पास हुए हैं। पास प्रतिशत 61.5 रही।
Tamil Nadu Polytechnic Result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर result link पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें