शिक्षा

UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इतने चरणों में होगी परीक्षा

UP Board Exam: यह प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं…

लखनऊDec 21, 2024 / 12:43 am

Anurag Animesh

up board exam

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अहम अपडेट सामने आ गया है। यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। जो भी छात्र परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वह इस शेड्यूल को देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

UP Board: दो चरणों में होगी परीक्षा

यह प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कुछ जिलों में आयोजित होगी, वहीं दूसरे चरण में भी अन्य जिलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Delhi Nursery Admission 2025: आज है दिल्ली नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, जान लीजिये उम्र लिमिट सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

UP Board Exam: मंडल के हिसाब से होगी परीक्षा


पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन, बस्ती मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित होगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करवाई जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:– School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इतने चरणों में होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.