इसका सबसे सटीक सामाधान है, उन किताबों को पढ़ना जो Time Management के बारे में बताती है। किताबें पढ़ने से हम किसी के पूरी जिंदगी के अनुभव को एक किताब से समझ और जान सकते हैं। इसलिए हम आपको Time Management Books के बारे में बताएंगे। जिसको पढ़कर आप Time Management के गुर सीखे जा सकते हैं।
Time Management Books
एटॉमिक हैबिट्स, जेम्स क्लियर
यह किताब 2018 में प्रकाशित हुई और इसका 50 से अधिक भाषाओं में अनुवाद भी किया गया। इस किताब की मदद से हम अपनी आदतों को और बेहतर करने के बारे में जान सकते हैं। आदतें हमारे लिए काम करना और अपने लक्ष्य हासिल करना आसान बनाती हैं।फर्स्ट थिंग्स फर्स्ट, स्टीफन आर. कोवे
यह पुस्तक 1994 में प्रकाशित हुई थी। यह किताब पाठकों को आवश्यक चीजों को प्राथमिकता देने और समय का सही तरीके से प्रबंधन करने में मदद करती है।गेटिंग थिंग्स डन: द आर्ट ऑफ स्ट्रेस-फ्री प्रोडक्टिविटी, डेविड एलन
यह पुस्तक 2002 में प्रकाशित हुई थी। पाठक इस किताब की मदद से समय, ऊर्जा और स्थान का सही तरीके से प्रबंधन करना सीख सकते हैं। यह खबर भी पढ़ें :- SATHEE Mobile App के माध्यम से फ्री में करें Banking, SSC, Engineering, Medical सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी, ऐसे आसानी से करें रजिस्टर