दरअसल, आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र 10वीं के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसे छात्रों का भविष्य खराब न हो इसी उद्देश्य से बिहार सरकार की ओर से कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Scholarship Schemes) शुरू किए गए हैं। आज हम ऐसी ही दो योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे। इन योजनाओं का लाभ केवल वही छात्र ले पाएंगे जिन्होंने 11वीं कक्षा में दाखिला लिया है।
यह भी पढ़ें
सिर्फ 4 दिन बचे हैं नीट यूजी परीक्षा में…जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप योजना (Scholarship Scheme)
ऐसे छात्र जो मजदूर वर्ग के परिवार से आते हैं, बिहार सरकार ने उनके लिए यह योजना शुरू की है। मजदूर कार्ड धारक के बच्चों को 10वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए सरकार स्कॉलरशिप देती है। हालांकि, इसके छात्रों को 60 या 60 से ज्यादा प्रतिशत अंक लाने होंगे।- 60% से अधिक अंक हासिल करने पर 10000 रुपये
- 70% से अधिक अंक हासिल करने पर 15000 रुपये
- 80% अंक से अधिक हासिल करने पर 25000 रुपये
यह भी पढ़ें
IIMC दिल्ली में इस साल से शुरू होंगे ये दो MA कोर्स, जानिए कितनी होगी फीस
मुख्यमंत्री बालिका/बालक प्रोत्साहन योजना (Scholarship Scheme)
इस स्कीम की मदद से बिहार मैट्रिक परीक्षा में प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले छात्र या छात्राओं को सरकार आगे की पढ़ाई में मदद करती है। यह योजना राज्य के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ऑफ बिहार के अंतर्गत शुरू की गई है। हालांकि, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए छात्रों का प्रथम या द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास करना जरूरी है। - प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को 10000 रुपये
- द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को 8000 रुपये