एमबीबीएस की सीटें हुई 1 लाख से अधिक
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से छात्रों के लिए नए मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटें स्वीकृत की गई हैं। भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1,03,783 सीटें उपलब्ध हैं। पिछले शैक्षणिक वर्ष से यह संख्या 3,073 बढ़ गई है। इसका मतलब है कि 53,000 से अधिक उम्मीदवारों के पास नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने का मौका होगा। इसके अलावा, निजी कॉलेजों में अतिरिक्त 48,300 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं।
Librarian Recruitment: लाइब्रेरियन के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन
इन मेडिकल कॉलेजों को पहले ही मिल चुकी है परमिशन
मंत्री हरीश राव की ओर से ट्वीट किया गया कि, यह साझा करने में खुशी हो रही है कि इस साल शुरू होने वाले 9 मेडिकल कॉलेजों में से 6 मेडिकल कॉलेजों को पहले ही अनुमति मिल चुकी है, यानी, जनगांव, आसिफाबाद, कामारेड्डी, खम्मम, विकाराबाद, भूपालपल्ली। निर्मल, करीमनगर और सिरसिला मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। मंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना सरकार मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के “आरोग्य तेलंगाना” के दृष्टिकोण की दिशा में प्रति जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।