बिना जेईई परीक्षा के इस कोर्स में लें दाखिला (IIT Madras)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास 15 सितंबर, 2024 को आईआईटी मद्रास (IIT Madras) डेटा साइंस एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें। IITM BS डिग्री कोर्स के लिए IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं इसका परिणाम 1 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा। जानिए, कौन ले सकता है एडमिशन (IIT Courses Admission)
ऐसे छात्र जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री या समकक्ष डिग्री हो, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु व शैक्षणिक पृष्ठभूमि के लिए कोई विशेष दिशा-निर्देश निर्धारित नहीं किए गए हैं। स्कूली छात्र जो अपनी कक्षा 11वीं की अंतिम परीक्षा दे चुके हैं, वे अपने ग्रुप/स्ट्रीम/बोर्ड की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं, जो योग्य हैं वे कक्षा 12वीं पास करने के बाद इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाएं
- होम पेज पर एक लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें
- एक नया ड्रॉप-डाउन बॉक्स खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को नॉन-कैंपस बीएस डिग्री पर क्लिक करना होगा
- डेटा साइंस कोर्स पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके और सारी जानकारी यहां दर्ज करें
- अकाउंट में लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
आईआईटी के इस कोर्स में दाखिला करने के लिए आवेदन शुल्क (IIT Courses)
जहां सामान्य श्रेणी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है। वहीं एससी/एसटी श्रेणी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। बता दें, 40 प्रतिशत से ज्यादा विकलंगता वाले कैंडिडेट्स को ही पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए गिना जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा।