गांव के सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
सुरभि मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। उनके पिता पेशे से वकील हैं और उनकी माता शिक्षिका हैं। सुरभि की पढ़ाई गांव से ही हुई थी। जिस सरकारी स्कूल में वे पढ़ने जाती थीं, वहां बुनियादी सुविधाओं की काफी कमी थी। लेकिन इन सब बातों के कारण सुरभि ने अपने सपनों को मरने नहीं दिया। इसके उल्ट उन्होंने कुछ बड़ा करने का सपना देखा। यह भी पढ़ें
बिना इंटरनेट सेवा के मुश्किलें बढ़ जाती हैं, आधीरात को कई छात्र भागे, Bangladesh में पढ़ाने वाले भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
शहर जाकर पढ़ने वाली गांव की पहली लड़की (Success Story)
आईएएस सुरभि (IAS Surabhi Gautam) शुरुआत से ही पढ़ने में तेज थीं और मेहनती थीं। वे 10वीं और 12वीं में स्थानीय बोर्ड से स्टेट टॉपर (Success Story) रही थीं। 12वीं के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा दी और उसमें पास हो गईं। सुरभि अपने वक्त की गांव की पहली लड़की थी जो उच्च शिक्षा के लिए शहर गई। सुरभि ने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है। यह भी पढ़ें