फीस के साथ रहना खाना भी है मुफ्त (Free Coaching)
कुलपित का कहना है कि मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए ये सुनहरा मौका है। बच्चों को फ्री में परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। सिर्फ तैयारी ही नहीं बच्चों का रहना, खाना सब मुफ्त में होगा। संस्थान द्वारा निशुल्क कोचिंग, भोजन, आवास और अध्ययन सामग्री दी जाएगी। ऐसे में गरीब परिवार से आने वाले बच्चे जिन्हें आगे पढ़ना है, वे इस कक्षा का लाभ उठा सकते हैं।Interesting Facts: क्या आप जानते हैं किस देश के पास है स्पेशल Female Force? डर से कांपते हैं दुश्मन
150 बच्चे कर चुके हैं अप्लाई (Super 30)
सुपर 30 की इस कक्षा में नीट और जेईई के लिए सीट बांट दी गई है। गूगल फॉर्म के जरिए बच्चों को अप्लाई करना होगा। चुने गए कैंडिडेट्स ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा, जिसमें चुने जाने पर छात्र सुपर 30 की कक्षा में शामिल हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जेईई और नीट के लिए करीब 150 बच्चों ने अब तक अप्लाई किया है, जिसमें अधिकांश छात्राएं हैं।