राज्य एजुकेशन बोर्ड के अनुसार, मध्य प्रदेश में 1 मई से गर्मियों की छुट्टियां होंगी। एक मई से लेकर 15 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। छुट्टियों की तारीख सभी स्कूलों पर सामान्य रूप से लागू होंगी। इसके तहत सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में गर्मियों की छुट्टी के साथ ही कुछ बड़े त्यौहार की छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई है। दशहरे की छुट्टी 11-13 अक्टूबर के बीच होगी। दीपावली की छुट्टियां 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रहेंगी। बता दें, ये एक आम जानकारी है। छुट्टियों की पूरी जानकारी और पुष्टि के लिए स्कूल से बात कर लें। कई बार स्कूल अपने कैलेंडर खुद बनाता है।
सभी छात्रों के लिए स्कूल 1 मई से बंद होंगे। लेकिन शिक्षकों के लिए अलग दिन तय किया गया है। शिक्षकों के लिए स्कूल की छुट्टियां 1 मई से 31 मई तक रहेंगी। शैक्षणिक कार्यों के कारण शिक्षकों की छुट्टियां छात्रों की तुलना में कम दिनों की होती हैं। वहीं कई स्कूल गर्मी की छुट्टियों में दिए होलीडे होमवर्क (Holiday Homework) की कॉपी भी स्कूल शुरू होने से पहले जांचती है, ऐसे में शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होना पड़ता है।
स्कूल की छुट्टियों के दौरान बच्चे इन 5 बातों पर दें विशेष ध्यान
गर्मी की छुट्टियां काफी लंबी होती हैं और बाहर गर्मी होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं। ऐसे में बच्चे बोर हो जाते हैं, इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वो अपने बच्चों के साथ समय बीताएं और उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उलाझाए रखें।