राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आधिकारिक घोषणा की है। ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक Summer Vacation रहेगा। जिन शिक्षकों की ड्यूटी अभी कोरोना में लगी हुई है, उन्हें जिला कलेक्टर या उप-खंड मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद ही छुट्टियां मिल सकेंगी। शिक्षकों को आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी दी जा सकती है। इसलिए शिक्षकों को अर्लट रहने और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि RBSE दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई सहित ज्यादातर राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाएं रद्द और स्थगित की जा चुकी है। यहां तक की प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया जा चुका है। यूपीएससी और एसएससी सहित अन्य राज्य आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया है।