Success Story Of IRS Rahul Sharma: फिल्मों के नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए माता-पिता बच्चों को फिल्म और टीवी आदि से दूर रखते हैं। पढ़ने वाले बच्चों की छवि ऐसी बनाई जाती है कि वे फिल्में नहीं देखते। लेकिन अगर हम कहें कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फिल्में देखकर ही प्रेरणा मिलती है तो क्या आप मानेंगे। आज जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं उन्हें अपनी प्रेरणा बिग बी उर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिली। हम बात कर रहे हैं यूपीएससी क्रैक करने वाले राहुल शर्मा की।
राहुल का जन्म राजस्थान (Rahul Sharma Rajasthan) के संगरिया में हुआ है। यहीं से उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई। राहुल की मां हाउस वाइफ हैं और उनके पिता राज्य जीएसटी विभाग में कार्यरत हैं। राहुल जब कक्षा 6 में थे तो वो एक दिन अपने पिता के साथ सूर्यवंशम फिल्म (Sooryavansham Film) देख रहे थे। यहीं से उनके मन में कलेक्टर बनने की तमन्ना जगी।
यह भी पढ़ें
बिना UPSC परीक्षा दिए IAS बना ये शख्स, घर-घर बांटता था अखबार, जानें अब्दुल नासर के संघर्ष की कहानी
शुरुआती पढ़ाई के बाद आईआईटी का रुख किया (From IIT Roorkee To UPSC)
राहुल ने शुरुआती पढ़ाई के बाद आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से बीटेक की पढ़ाई की। इस दौरान कॉलेज में भी आईएएस (IAS Success Story) और आईपीएस (IPS Success Story) की काफी चर्चा होती थी। राहुल ने साल 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके यूपीएससी की तैयारी शुरू की। यह भी पढ़ें