ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद शुरू की तैयारी (IAS Tripti Kalhans)
आईएएस तृप्ति (IAS Tripti Kalhans) की शुरुआती पढ़ाई यूपी के गोंडा जिले में स्थित एक स्कूल में हुई है। स्कूली दिनों में ही उन्होंने IAS अफसर बनने का सपना देखा था। सिर्फ सपना ही नहीं देखा था बल्कि ठान लिया था कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद वे यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगी। 12वीं की पढ़ाई के बाद तृप्ति दिल्ली आ गईं। साल 2017 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। यह भी पढ़ें
16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरी, हड्डियां तो टूटी पर हिम्मत नहीं, राजस्थान के इस अफसर बिटिया की कहानी सुन रोक नहीं पाएंगे आंसू पहले तीन प्रयास में हुईं बुरी तरह फेल
यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनके सामने कई चुनौतियां सामने आई। वो एक, दो नहीं बल्कि 4 बार परीक्षा में फेल हो गई थीं। अपने पहले तीन प्रयास में तृप्ति प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाई थीं। इससे उनका आत्मविश्ववास डगमगा गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और न उम्मीद खोई।कड़ी मेहनत से आखिरी प्रयास में मिली सफलता (Success Story)
लगातार तीन सालों तक बिना किसी गाइडेंस के यूपीएससी परीक्षा की तैयारी (UPSC Exam Preparation) करना बहुत बड़ी बात थी। प्रीलिम्स तक नहीं निकाल पाने की वजह से वह सेल्फ डाउट से घिर गई थीं। यही नहीं परिवार वाले भी दबाव डालने लगे थे। ऐसे में तृप्ति के लिए करो या मरो वाली स्थिति हो गई थी। चौथे प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने एग्जाम साइकिल से ब्रेक लेने का फैसला लिया। यह भी पढ़ें
बचपन में चराती थीं भैंस, इस काम के लिए परिवार ने बनाया दबाव, लेकिन जुनून ऐसा कि 2015 में क्रैक किया UPSC