गांव से हुई स्कूली पढ़ाई (Manisha Dharve)
मनीषा धार्वे (Manisha Dharve) की मां जमना धार्वे एवं पिता गंगाराम धार्वे दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। मनीषा की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई है। कक्षा 1 से 8वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में की है जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई खरगोन के उत्कृष्ट विद्यालय में हुई। वे बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छी थीं। 10वीं में उन्हें 75 प्रतिशत और 12वीं में 78 प्रतिशत मार्क्स मिले थे। यह भी पढ़ें
लालटेन में पढ़ाई करते थे बिहार के ‘बाबू’, बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC
परिवार वालों ने कर दिया था मना
12वीं की पढ़ाई के बाद मनीषा ने इंदौर के होलकर कॉलेज से बीएससी कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। मनीषा ने तैयारी के लिए दिल्ली जाने का मन बनाया। उन्होंने परिवार के सामने जब ये प्रस्ताव रखा तो वे नहीं मानें। हालांकि, कुछ दिनों बाद परिवार वाले भी बेटी की जिद के आगे झुक गए। यह भी पढ़ें