Success Story NEET UG Topper: किसी ने सच ही कहा है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। दवाइयों को देखकर एक लड़के के मन में डॉक्टर बनने का ख्याल आया। उसने इस ख्याल को हकीकत में बदलने के लिए जी-तोड़ मेहनत की। हम बात कर रहें हैं, नोएडा में समोसा बेचने वाले सन्नी कुमार की, जिसकी प्रेरणादायक और संघर्ष से भरी कहानी जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
स्कूल से आने के बाद समोसे की दुकान पर करता है काम (Success Story)
सन्नी कुमार नोएडा के रहने वाले हैं। वे मात्र 18 वर्ष के हैं और समोसा बेचने का काम करते हैं। सन्नी कुमार दोपहर 2 बजे स्कूल से आने के बाद अपनी दुकान खोलता है। वे यहां रात तक काम करता है और फिर पूरी रात पढ़ाई करता है। सन्नी ने अपने समोसे की दुकान पर 4-5 घंटे काम करते हुए सिर्फ एक साल की तैयारी के साथ 720 में से 664 अंकों के साथ NEET 2024 की परीक्षा पास कर ली। यह भी पढ़ें