सबसे बड़ी बीज डिस्ट्रीब्यूटर है शंकर की कंपनी
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के शंकर मीणा की। शंकर मीणा ने 2017 में ‘जीवन मशरूम’ नाम के वेंचर की शुरुआत की थी। यह राजस्थान की पहली कंपनियों में से एक है जो मशरूम स्पॉन (बीज) उपलब्ध कराती है। शंकर मीणा की ये कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के बाजार में भी कई तरह के मशरूम बीज की डिस्ट्रीब्यूटर है। यह भी पढ़ें
एक साथ दो जिम्मेदारी!…कैसी है Tina Dabi की नई पोस्टिंग, जानिए
खेती के कारण बिजनेस में बढ़ी दिलचस्पी (Success Story)
शंकर मीणा ने फाइनेंस में एमबीए किया है। वे बचपन से ही खेती-बाड़ी के माहौल में पले-बढ़ें हैं। अप्रत्याशित मौसम के कारण किसानों को होनी वाली मुसिबतों से वे अच्छी तरह से वाकिफ थे। उन्होंने करीब से देखा है कि किस तरह कई बार मौसम का चक्र बदलते ही किसानों के फसल खराब हो जाते हैं और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। शंकर भले ही एमबीए कर रहे थे लेकिन उनकी दिलचस्पी खुद का काम करने में थी। यह भी पढ़ें
12वीं के बाद क्या करें? लाइब्रेरी साइंस का कोर्स खोल देगा आपके करियर के नए दरवाजे
मशरूम की खेती के लिए किया ट्रेनिंग (Success Story)
एमबीए की डिग्री छोड़कर उन्होंने मशरूम की खेती को समझने के लिए कई जगह से ट्रेनिंग ली। 2016 की शुरुआत में उन्होंने सोलन में ICAR-डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम रिसर्च में ट्रेनिंग ली जो खाने योग्य और औषधीय मशरूम के अध्ययन पर केंद्रित है। उन्होंने हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (HAIC) और बेंगलुरु में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया यह भी पढ़ें