माता-पिता ने किया सहयोग (Success Story Of IAS)
वनमती तमिलनाडु की रहने वाली हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। ऐसे में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। कम उम्र में शादी का दबाव भी झेला। लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी। हालांकि, वनमती के माता-पिता ने भी उनके इस सपने में पूरा सहयोग किया। आर्थिक तंगी के बाद भी वे चाहते थे कि उनकी बेटी पढ़ लिखर अधिकारी बने। पिता ने कैब चलाकर परिवार का खर्च निकाला। यह भी पढ़ें
कर रहे हैं UPSC की तैयारी तो चुनें ये ऑप्शनल विषय, पहले ही प्रयास में मिलेगी सफलता
लोग कहते थे कर लो शादी
वनमती अपने घर की सबसे छोटी बच्ची थीं। कई बार उन्हें मवेशियों को चराने की ड्यूटी मिलती थी। लेकिन वे इस काम को करते हुए भी पढ़ाई जारी रखती थीं। वनमती एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां लड़कियों को 12वीं के बाद पढ़ने की अनुमति नहीं थी। वनमती पर भी पढ़ाई छोड़कर शादी करने का दबाव बना। लेकिन उन्होंने इन बातों की परवाह किए बिना अपनी पढ़ाई जारी रखी। 12वीं के बाद वनमती ने ग्रेजुएशन किया और इसके साथ साथ यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखी। उन्होंने कंप्यूटर एप्लिकेशन से मास्टर्स किया है। यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुईं खुशबू मैडम, CM नीतीश से लेकर बड़े बड़े अधिकारी भी कर चुके हैं तारीफ 2015 में मिली सफलता (Success Story)
वनमती ने दिन रात खूब मेहनत की। आखिरकार वर्ष 2015 में उन्होंने 152रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास (Success Story) कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वनमती महाराष्ट्र के नंदुरबार में असिस्टेंट कलेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। IAS वनमती से उन सभी लड़कियों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सपने देखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शिक्षा में किसी की स्थिति को ऊपर उठाने की क्षमता होती है। ऐसे में शिक्षा को हमेशा महत्व देना चाहिए।