अमेरिका की इस कंपनी ने दिया करोड़ों का पैकेज (Success Story Of Bihari Boy)
लखीसराय जिले के कजरा प्रखंड के अरमा गांव के अतुल आनंद को अमेरिका की दूरसंचार कंपनी लुमेन टेक्नोलॉजी (Lumen Technologies) ने 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है। हालांकि, शुरुआती तीन महीने में उन्हें 70 लाख के पैकेज पर ट्रेनिंग करनी होगी, जिसके बाद 2.5 करोड़ सलाना पैकेज मिलेगा। अतुल आनंद के लिए ये पहली उपलब्धि नहीं है। वे इससे पहले वर्ष 2018 में अमेरिकी कंपनी सिस्को में काम कर रहे थे, जहां उन्हें 25 लाख रुपये सलाना मिल रहा था। यही नहीं उन्हें काम के दौरान कई पुरस्कार भी मिले हैं। यह भी पढ़ें
Success Story: किसान पिता ने बेच दी जमीन, बेटी ने BPSC क्रैक करके चुकाया कर्ज, जानिए बाप-बेटी के संघर्ष और मेहनत की कहानी
इस स्कूल से की है पढ़ाई
अतुल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बक्सर से हुई। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर से वर्ष 2012 में 94 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वहीं वर्ष 2014 में भागलपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद वे शिक्षा के लिए चेन्नई चले गए। यहां से भारत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से 2018 में बीटेक की डिग्री हासिल की। MS की पढ़ाई के लिए वे कोलोराडो विश्वविद्यालय चले गए। यहां अपने दम पर उन्होंने फेलोशिप भी हासिल किया। मास्टर्स इन साइंस की डिग्री हासिल करने के दौरान उन्हें आंध्र प्रदेश की एक लड़की से विदेश जाकर काम करने की प्रेरणा मिली। इसके बाद उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और 10 लाख सलाना पैकेज हासिल किया। यह भी पढ़ें- BPSC में क्या है Normalisation, जिसको लेकर मचा हुआ है बवाल, जानिए बारीकियां