यह भी पढ़ें
Year Ender 2024: NEET UG से लेकर UP पुलिस भर्ती परीक्षा तक…देखें इस साल Paper Leak की चर्चित घटनाएं
इस आईआईटी से की है पढ़ाई
मयंक चौधरी के पिता किसान हैं और माता गृहिणी हैं। उनकी स्कूली पढ़ाई बारां से हुई है। उन्होंने 2015 में बारां केंद्रीय विद्यालय से 10वीं परीक्षा पास की है। इसके बाद वे कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए आए और पहले ही प्रयास में IIT क्रैक कर लिया। लेकिन अच्छे रैंक के लिए उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और IIT Bombay से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। यूपीएससी से पहले मयंक चौधरी का चयन IOCL (Indian Oil Corporation Limited) में भी चयन हो गया था। उन्होंने बतौर मार्केटिंग ऑफिसर गुजरात के बडोदरा में ज्वॉइन किया था। यह भी पढ़ें