कई सालों तक कोटक बैंक के साथ किया काम (Falguni Nayar)
फाल्गुनी नायर का जन्म 9 फरवरी 1963 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से बीकॉम किया और एएफ फर्ग्यूसन कंपनी के साथ मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। 1993 में कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ीं और काफी सालों तक काम किया। 2005 में उन्हें कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया। जॉब के दौरान नायर ने एमबीए का कोर्स (MBA Course) किया। इसी दौरान उन्हें खुद का बिजनेस शुरू करने का आईडिया आया। यह भी पढ़ें
बेटे की तैयारी के लिए मां ने छोड़ा शहर, ऐसी थी स्ट्रैटजी, जानिए जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य की कहानी
50 की उम्र में शुरू किया स्टार्ट-अप (Falguni Nayar Success Story)
50 की उम्र में नायरा ने बड़ा रिस्क लिया। अपनी बैंक की नौकरी छोड़ भारतीय महिलाओं की ब्यूटी को संवारने के लिए 2012 में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। नायका (Nykaa) एक संस्कृत शब्द नायिका से लिया गया है, जिसका अर्थ है प्रमुख किरदारों को निभाने वाली अभिनेत्री। 2014 में नायका को पहला निवेशक मिला, सिकोइया कैपिटल इंडिया। इसने नायका में 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया और फिर धीरे-धीरे इस ई-कॉमर्स कंपनी को कई निवेशक मिले। यह भी पढ़ें
Viral Video: गुरु विकास दिव्यकीर्ति से जानिए बच्चों के पढ़ने का सही समय, अब से न करें ये गलती
देश की सबसे अमीर महिला CEO हैं नायर (Success Story)
ऑनलाइन मशहूर हो चुकी कंपनी ने 2015 में अपना ऑफलाइन स्टोर भी शुरू किया। ऑफलाइन स्टोर की मदद से ग्राहक की संख्या और कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ। देखते ही देखते कंपनी ने भारत में 68 स्टोर खोल लिए। फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar Success Story) इस वक्त देश की सबसे अमीर महिला सीईओ (Richest Women CEO) में से एक हैं। वे शेल्फमेड महिला अरबपति हैं, उन्होंने जीरो से शुरू किया है। कई रिपोर्ट के मुताबिक, नायरा की कंपनी का नेट वर्थ 21,600 से ज्यादा है। यह भी पढ़ें- इस IPS के सामने बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी हैं फेल, पहले दो प्रयास में असफल होने के बाद जानिए कैसे क्रैक किया यूपीएससी