शिक्षा

Success Story: बिहार के आंगनबाड़ी सेविका के बेटे उज्ज्वल कुमार ने BPSC में मारी बाजी, इंजीनियरिंग छोड़ इस IPS अधिकारी से लिया प्रेरणा

Success Story: BPSC Topper Ujjwal Kumar Upkar ने इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़ बीपीएससी करने का मन…

पटनाNov 27, 2024 / 02:06 pm

Anurag Animesh

bpsc topper Ujjwal Kumar Upkar

Success Story: BPSC ने बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कई अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है। वहीं बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले उज्ज्वल कुमार उपकार (Ujjwal Kumar Upkar) ने इस परीक्षा में टॉप किया है। यहां यह बात गौर करने लायक है कि उज्ज्वल कुमार पहले से ही वैशाली जिले के ग़ोरौल प्रखंड में बतौर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। लेकिन अब उज्ज्वल कुमार पुलिस उपाधीक्षक के रूप में काम करते नजर आएंगे। क्योंकि उन्होंने पुलिस सेवा को पहली प्राथमिकता दी थी।
EXPLAINER: 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है Constitution Day? इन महान शख्सियतों ने मिलकर बनाया था देश का संविधान

BPSC: इस IPS अधिकारी से मिली थी प्रेरणा


उज्ज्वल कुमार के BPSC में टॉप करने के बाद कई मीडिया एजेंसी उनके घर पहुंच रहे हैं। उनसे बात कर रहे हैं और उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। अपने बारे में बताते हुए उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी बनने की प्रेरणा उनको IPS अधिकारी शिवदीप लांडे(Shivdeep Lande) से मिली थी। शिवदीप लांडे बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अफसर हैं। उज्ज्वल कुमार जिस समय पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, उस वक्त शिवदीप लांडे पटना के सिटी एसपी के रूप में काम कर रहे थे। उनके काम को देखकर ही उज्ज्वल के मन में भी पुलिस विभाग में काम करने का मन बना।
यह खबर भी पढ़ें:- बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ की बीपीएससी की तैयारी


BPSC Topper Ujjwal Kumar Upkar ने इंजीनियरिंग की नौकरी को चोर बीपीएससी करने का मन बनाया था। जब उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ घर आ गए थे, तब आस-पास के लोग इस बात को लेकर उनके माता-पिता को ताना मारते थे कि इंजीनियरिंग की नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए थी। माता-पिता को यह भी कहा गया कि इस लड़के का कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन उज्ज्वल ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: अब हाइब्रिड मोड में चलेंगी दिल्ली एनसीआर की स्कूलें, खराब वायु प्रदुषण के कारण लिया गया फैसला

BPSC Ujjwal Kumar Upkar: उज्ज्वल की मां हैं आंगनबाड़ी सेविका


उज्ज्वल कुमार के पारिवारिक माहौल की बात करें तो उनकी मां एक आंगनबाड़ी सेविका हैं। वहीं उज्ज्वल के पिता एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। उज्ज्वल खुद एक सरकारी स्कूल से पढ़कर निकले हैं और आज परिवार का नाम रौशन किया है। उज्ज्वल दो भाई और उनकी एक बहन भी है। एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उज्ज्वल ने बताया कि बीपीएससी के 10 साल के इतिहास में पहली बार कोई हिंदी मीडियम से टॉपर बना है।
यह खबर भी पढ़ें:- SSC CHSL Answer Key 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Success Story: बिहार के आंगनबाड़ी सेविका के बेटे उज्ज्वल कुमार ने BPSC में मारी बाजी, इंजीनियरिंग छोड़ इस IPS अधिकारी से लिया प्रेरणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.