8वीं कक्षा से पढ़ाते थे ट्यूशन
अलख पांडे का जन्म 1991 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के प्रयागराज में हुआ था। वे बेहद गरीब परिवार से आते थे। बचपन में वे एक्टर बनने का सपना देखा करते थे। लेकिन जिंदगी ने उनके कंधों पर बचपन से ही बोझ डाल दिया। आर्थिक तंगी के कारण 8वीं कक्षा से ही उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। जब वे कक्षा 11वीं थे, तब 9वीं कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे। इसके बाद भी उनकी मुश्किलें आसान नहीं हुई। गरीबी के कारण उनकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई (Alakh Pandey Education) पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने एचबीटीआई कानपुर में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। यह भी पढ़ें
शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश…दाखिला वापस लेने वालों की फीस रिफंड करे कॉलेज, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
कोरोनाकाल में तेजी से उभरा फिजिक्सवाला (Success Story Of Physics Wallah)
अलख ने 2016 में फिजिक्सवाला के नाम से अपना एजुकेशनल यूट्यूब चैनल शुरू किया। एक वक्त था जब यूट्यूबर बनने के लिए उन्होंने कोचिंग जाकर क्लासेज लेना भी छोड़ दिया था। कोरोनाकाल में भले ही बहुत से लोगों का नुकसान हुआ। लेकिन इस त्रासदी में अलख पांडे का यूट्यूब चैनल उभर कर आया। 2020 में उनके सब्सक्राइबर पहली बार 20 लाख से ज्यादा तक पहुंचे। ये उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं थी। यह भी पढ़ें- फिल्मों की दुनिया में जाना है तो 12वीं के बाद कर लें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, चमक जाएगी किस्मत