शिक्षा

अब साल में दो बार मिलेगा कॉलेज में एडमिशन, UGC के नए नियम ने बदला गेम

UGC New Guideline: कई नए नियम में यह नियम भी है कि UG और PG प्रवेश के लिए भी नियम अलग-अलग कर दिए गए हैं। अब…

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 01:50 pm

Anurag Animesh

UGC New Guideline

UGC New Guideline: UG और PG में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नए नियम तय किए हैं। जिसके अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों में अब साल में दो बार दाखिला देने का नियम तय किया गया है। यह फैसला उच्च शिक्षा में लचीलापन लाने और छात्रों के लिए और सुविधा जनक बनाने के लिए लिया गया है। आयोग ने इस संबंध में ड्राफ्ट तैयार किया है और इस पर 23 दिसंबर 2024 तक या उससे पहले प्रतिक्रिया देने की बात कही है।
यह खबर भी पढ़ें:- EXPLAINER: क्या हैं NIRF? कैसे किसी शैक्षणिक संस्थान को दिया जाता है रैंक? जानें पूरी डिटेल

UGC: यूनिवर्सिटी लेगी अंतिम फैसला


इस नियम में यह भी प्रावधान रखा गया है कि जो यूनिवर्सिटी साल में दो बार दाखिला लेने में सक्षम होगी। सिर्फ वहीं यूनिवर्सिटी पर ये नियम मान्य होगा। ये फैसला यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमता पर निर्भर करता है। जो भी यूनिवर्सिटी इस नियम को मानते हैं, उन्हें साल मेंदो बार छात्रों को प्रवेश देने के लिए जरुरी योजना तैयार करनी होगी और साथ ही सेमेस्टर परीक्षाओं और अन्य गतिविधियों पर भी योजना बनानी होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

UGC New Rule: छात्रों को दी गई है कई सुविधा


कई नए नियम में यह नियम भी है कि UG और PG प्रवेश के लिए भी नियम अलग-अलग कर दिए गए हैं। अब छात्र अपनी पिछली कोर्स के बावजूद किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को जरुरी टेस्ट पास करना होगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए अपने सुविधा के अनुसार UG या PG कोर्स को खत्म करने का ऑप्शन रहेगा।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / अब साल में दो बार मिलेगा कॉलेज में एडमिशन, UGC के नए नियम ने बदला गेम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.