MAT 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट की PBT और CBT परीक्षा रद्द, जानिए पूरी डिटेल्स
उम्मीदवारों को रैंक के आधार पर सीट उपलब्ध की जाएगी, साथ ही में च्वाइज फाइल्ड और बीटेक प्रोग्राम में सीट अलॉटमेंट के लिए कांउसलिंग की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार अपने नम्बरों से संतुष्ट नहीं है वो सेकेंड फेज परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को एसआरएम चेन्नई, एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी, एसआरएम यूनिवर्सिटी हरियाणामें एडमिशन मिल जाएगा। इनके लिए कॉमन काउसंलिंग फेज 2 परीक्षा ओवर होने के बाद ली जाएगी। एसआरएम फेज 2 परीक्षा 25 जुलाई और 26 जुलाई को ली जाएगी। 20 जुलाई से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 29 जुलाई तो नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।