शिक्षा

करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो देखें ये 8 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी कमाई 

Career Options After 10th: करियर की बात करें तो 10वीं के बाद छात्रों को सोच-समझकर फैसले लेने होते हैं। 10वीं के बाद कौन सा कोर्स करें, इसे लेकर काफी छात्र कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आज जानेंगे टॉप 10 शॉर्ट टर्म कोर्स-

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 11:24 am

Shambhavi Shivani

Career Options After 10th: करियर की बात करें तो 10वीं के बाद छात्रों को सोच-समझकर फैसले लेने होते हैं। कौन सा विषय चुनें, किस विषय की डिग्री हासिल करने के बाद जॉब के अवसर खुलेंगे, किस क्षेत्र में कमाई अच्छी है, कौन सा विषय पढ़ने के लिहाज से बेहतर होगा आदि कई ऐसे सवाल हैं, जो एक छात्र के मन में आते हैं जब वो 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनते हैं। अगर आपके भी मन में ऐसे सवाल हैं तो ये खबर काम की है। यहां हम आपको ऐसे कुछ कोर्स बताएंगे, जो आपके लिए एक बेहतर चुनाव हो सकते हैं।

आईटीआई (ITI Career Options) 

इसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर जैसे कोर्स प्रमुखता से शामिल हैं। जो छह महीने से दो साल तक के होते हैं। इस क्षेत्र की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट दोनों ही नौकरी कर सकते हैं। साथ ही आप आईटीआई में मिलने वाले व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Success Story: बनना चाहते हैं IAS, लेकिन पढ़ने में नहीं लग रहा मन? इस व्यक्ति से ले सकते हैं प्रेरणा

इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Engineering Diploma Career Options) 

इसमें कंप्यूटर साइंस, केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडे़ कोर्स शामिल हैं। यह डिप्लोमा कोर्स तीन साल का होता है। इसे करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं। 

नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Non Engineering Diploma Career Options) 

इसमें फैशन डिजाइनिंग, कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल्स जैसे कोर्सेज शामिल हैं। इसकी अवधि तीन साल की होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप फैशन व टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

एक घंटे का टफ इंटरव्यू और कई कठिन सवाल, छात्रा ने कहा- गूगल में नौकरी मिलना किसी सपने से कम नहीं

होटल मैनेजमेंट (Hotel Management Career Options) 

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कर सकते हैं। इस इंडस्ट्री में काफी स्कोप है। यहां से डिग्री हासिल करने के बाद आप किसी रेस्तरां में काम कर सकते हैं या खुद का इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं या फिर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing Career Options)

इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे कोर्सेज शामिल होते हैं। यह एक से तीन महीने के कोर्स होते हैं। इसके बाद काफी कॅरियर ऑप्शन खुल जाएंगे। साथ ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। शुरुआती दौर में 30 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से काम मिलेंगे। अनुभव बढ़ने के साथ कमाई 1 लाख रुपये तक हो सकती है। 
यह भी पढ़ें

अरे बाप रे! IAS और IPS बनने के लिए लगते हैं इतने डॉक्यूमेंट्स…गिनते-गिनते थक जाएंगे

ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing Career Options)

इस कोर्स की ड्यूरेशन तीन से छह महीने की होती है। इसमें एडोब फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, कोरलड्रा, डिजाइन सिद्धांत के बारे में सिखाया जाता है। इसे करने के बाद प्राइवेट कंपनी में आपकी डिमांड काफी बढ़ जाएगी। 

फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing Career Options)

फैशन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हर समय बदलाव आते रहते हैं। ऐसे में आज के समय में फैशन का कोर्स करने के बाद आपकी अच्छी कमाई होगी। इस कोर्स की ड्यूरेशन तीन से छह महीने की होती है। इसके बाद आप स्टाइलिस्ट के रूप में जॉब कर सकते हैं या स्वयं का बुटीक भी खोल सकते हैं। 

फोटोग्राफी (Photography Career Options)

इस कोर्स की अवधि एक से तीन माह की होती है। इसके बाद फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स, इवेंट्स और मीडिया असाइनमेंट्स आदि के अवसर मिलते हैं। आजकल वेडिंग फोटोग्राफर्स की भी काफी डिमांड है। 

Hindi News / Education News / करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो देखें ये 8 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी कमाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.