शिक्षा

SEBA ने जारी किया असम HSLC बोर्ड परीक्षा की Date Sheet, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा 

SEBA Assam HSLC Board Exams Date Sheet:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने हाई स्कूल लीविंग एग्जामिनेशन (HSLC) 2025 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है।

गुवाहाटीNov 26, 2024 / 03:40 pm

Shambhavi Shivani

SEBA Assam HSLC Board Exams Date Sheet: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने हाई स्कूल लीविंग एग्जामिनेशन (HSLC) 2025 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे छात्र जो वर्ष 2025 में परीक्षा देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाकर अपना डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 

15 फरवरी से शुरू होगी लिखित परीक्षा (SEBA Assam HSLC Board Exams Date Sheet) 

असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी, एक सुबह की शिफ्ट और दूसरी दोपहर की शिफ्ट। प्रत्येक शिफ्ट की परीक्षा के लिए छात्रों को अतिरिक्त 5 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च तक चलेंगी। 15 को अंग्रेजी का पेपर है। शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
यह भी पढ़ें

दिल्ली AQI में आया सुधार, क्या अब खोले जाएंगे स्कूल? स्कूलों की छुट्टी को लेकर बना हुआ है संशय

21 और 22 को होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

वहीं 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो दिन होंगी। 21 जनवरी 2025 की सुबह कंप्यूटर साइंस, कॉमर्स और होम साइस की परीक्षा होगी। वहीं इसी दिन दोपहर में टेक्सटाइल डिजाइनिंग और बुनाई, आईटी/आईटीईएस एनएसक्यूएफ और फाइन आर्ट्स विषय की परीक्षा होगी। 
यह भी पढ़ें

कौन है ये ‘मटका मैन’…DU से लॉ की पढ़ाई, NSUI ने दिया टिकट

वहीं 22 जनवरी की सुबह संगीत, नृत्य, लकड़ी शिल्प, परिधान डिजाइनिंग और योग और शारीरिक शिक्षा जैसे विषय की परीक्षा होगी जबकि दोपहर में निजी सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / SEBA ने जारी किया असम HSLC बोर्ड परीक्षा की Date Sheet, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.