शिमला, किन्नौर में हिमपात के बाद शिक्षा संस्थान बंद
हिमाचल प्रदेश के शिमला और किन्नौर जिले में भारी बारिश और हिमपात की वजह से जिला प्रशासनों ने बुधवार को सभी शिक्षा संस्थानों को बंद करने का निर्णय किया है। शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि भारी हिमपात के बाद जिला प्रशासन ने कॉलेजों और निजी संस्थानों समेत सभी शिक्षा संस्थानों में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद ने बताया है कि 27 और 28 फरवरी को जिले के सभी शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे। मंगलवार शाम से राज्य में भारी बारिश और हिमपात हो रहा है।