ऐसे तो अप्रैल महीने में बहुत सारे त्यौहार आ रहे हैं। लेकिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी या नहीं यह राज्य और स्कूल पर निर्भर करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई पर्व किसी विशेष राज्य में नहीं मनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
स्कूल की छुट्टियों के दौरान बच्चे इन 5 बातों पर दें विशेष ध्यान
School Holiday April 2024 List अप्रैल में मनाई जाने वाली ईद-उल-फितर की तारीख अभी निर्धारित नहीं है। यह त्यौहार चंद्रमा के हिसाब से मनाई जाती है। हालांकि, कैलेंडर में ईद गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को दिखाई जा रही है। हालांकि, इन सभी त्यौहार पर छुट्टी मिलेगी या नहीं यह स्कूल पर निर्भर करता है। छुट्टी संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क करें।
वहीं इससे पहले मार्च के महीने में भी स्कूलों की छुट्टियां (School Holidays In March) थी, जिसके कारण बच्चों की खूब मौज हुई। मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। 8 मार्च को जहां महाशिवरात्रि की छुट्टी थी तो वहीं 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी।