शिक्षा

दिल्ली से 125 किमी दूर इस गांव के स्कूलों में भी छुट्टी, जानें हरियाणा, यूपी का हाल

Rajasthan School Closed: दिल्ली से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजस्‍थान के खैरथल तिजारा में भी प्रदूषण का प्रभाव देखा गया। यही कारण है कि स्थानीय जिला प्रशासन ने 5वीं कक्षा तक की छुट्टी कर दी है।

जयपुरNov 20, 2024 / 03:58 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan School Closed: दिल्ली में गहराते प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षा ऑनलाइन जारी रखने का आदेश दिया गया है। यहां तक की JNU और DU जैसे संस्थानों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। वहीं अब दिल्ली से सटे एक गांव जोकि राजस्थान का हिस्सा है, वहां के स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गई है। 

राजस्थान के इस जिले में बंद हुए स्कूल (Rajasthan School Closed)

राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदूषण (Air Pollution) के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा। दिल्ली से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजस्‍थान के खैरथल तिजारा में भी प्रदूषण का प्रभाव देखा गया। यही कारण है कि स्थानीय जिला प्रशासन ने 5वीं कक्षा तक की छुट्टी कर दी है। 23 नवंबर तक यहां के स्कूलों को बंद रखा जाएगा। 
यह भी पढ़ें

दिसंबर की UGC NET परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिस, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

इन राज्यों में भी बंद किए गए स्कूल 

दिल्ली में पूरी तरह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में कराने का आदेश दिया गया है। वहीं जेएनयू और डीयू ने भी क्लासेज को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया है। हरियाणा में भी कक्षा 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दें, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ सहित कई जिलों में खतरनाक हवा के कारण 19 नवंबर को स्कूल बंद किए जाने का आदेश दिया गया था। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / दिल्ली से 125 किमी दूर इस गांव के स्कूलों में भी छुट्टी, जानें हरियाणा, यूपी का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.