School Closed In Odisha News: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़ और कटक जिलों में सभी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। यह घोषणा विशेष राहत आयुक्त डीके सिंह द्वारा स्कूल और जन शिक्षा विभाग को स्कूल बंद करने के आदेश के बाद की गई है।
इस इस दिन बंद रहेंगे स्कूल (School Closed)
मौसम एक्सपर्ट ने ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि 24 अक्टूबर को ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) का 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच तट से टकराने की संभावना है। ऐसे में बच्चों का घर से निकलना ठीक नहीं। यही कारण है कि राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। चक्रवाती तूफान दाना के कारण, ओडिशा के सभी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। वहीं 26-27 अक्टूबर सप्ताहांत है, इसलिए स्कूल अब 28 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे। यह भी पढ़ें