scriptSchool Closed: चक्रवात Dana के कारण हुई बच्चों की छुट्टी, इस राज्य में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल | School Closed in odisha due to dana cyclone, odisha state government, IMD Alert | Patrika News
शिक्षा

School Closed: चक्रवात Dana के कारण हुई बच्चों की छुट्टी, इस राज्य में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Closed In Odisha News: चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 11:14 am

Shambhavi Shivani

School Closed In Odisha News: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़ और कटक जिलों में सभी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। यह घोषणा विशेष राहत आयुक्त डीके सिंह द्वारा स्कूल और जन शिक्षा विभाग को स्कूल बंद करने के आदेश के बाद की गई है। 
Cyclone Dana

इस इस दिन बंद रहेंगे स्कूल (School Closed)

मौसम एक्सपर्ट ने ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि 24 अक्टूबर को ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) का 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच तट से टकराने की संभावना है। ऐसे में बच्चों का घर से निकलना ठीक नहीं। यही कारण है कि राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। चक्रवाती तूफान दाना के कारण, ओडिशा के सभी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। वहीं 26-27 अक्टूबर सप्ताहांत है, इसलिए स्कूल अब 28 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे। 
यह भी पढ़ें

 Rajasthan CET Exam Today: आज से शुरू राजस्थान CET लेवल की परीक्षा, छात्रों को मिली बड़ी छूट

इन जिलों में दिखेगा ज्यादा असर (Cyclone Dana Odisha News)

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकानाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़, और कटक जिलों पर चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव दिख सकता है। इन जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। 

Hindi News / Education News / School Closed: चक्रवात Dana के कारण हुई बच्चों की छुट्टी, इस राज्य में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो